J&K: पुलवामा में छह घंटे से लगातार फायरिंग जारी, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी

Mohit
Published on:
encounter in doda jammu kashmir

बुधवार की देर रात से जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार, इलाके में भारी मात्रा में सुरक्षाबल मौजूद है. ऐसा बताया जा रहा है कि अब इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. हालांकि अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को मुखबिरों से खबर मिली कि पुचल में आतंकी हो सकते हैं, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

फ़िलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि मौके पर कितने आतंकी मौजूद हैं. कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में 24 घंटे में 5 आतंकी ढेर हो गए. इसके लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई.