J&K: राजौरी में BJP नेता पर ग्रेनेड से हमला, 5 घायल

Share on:

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के एक बार फिर आतंकियों की घिनौनी हरकत सामने आई है और इस बार उन्होंने बीजेपी नेता को अपना निशाना बनाया है। बता दें कि, राजौरी जिले में बीजेपी नेता जसबीर सिंह पर ग्रेनेड से हमला किया गया है इसके साथ ही इस हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं। आतंकियों ने राजौरी के खांडली इलाके में बीजेपी नेता जसबीर के घर को निशाना बनाया। ग्रेनेड से हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जम्मू के एडीजीपी ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है।

वही अब पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है। हमले में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है कि, घाटी में पिछले कुछ समय से कई बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। वहीं बीते 9 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही डर का माहौल बना हुआ था। वहीं डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और वे सरपंच भी थे।

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले पर दुख जताया था। अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने डार और उनकी पत्नी पर गोलीबारी की थी। इस दौरान दोनों को गोलियां लगीं. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।