J&K : उरी में आतंक पर सेना का बड़ा प्रहार, 2 आतंकवादी किए ढेर, सर्चिंग जारी

Shivani Rathore
Published on:

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सेना को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. बता दे कि भारतीय सेना ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए दो आतंवादियों को ढेर कर दिया है। यह कामयाबी भारतीय सेना को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा इस इलाके में घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी, जिसे नाकाम करने की कोशिश में जुटी भारतीय सेना की टीम ने 2 आतंकियों को ढेर कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

जंगलों में सेना का सर्चिंग ऑपरेशन जारी

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल के भीतर तीन संदिग्ध देखे गए है, जिसकी सूचना तुरंत उन्होंने वह आस-पास में तैनात सेना के जवानों को दी। संदिग्धों के जंगल में होने की जानकारी मिलते ही सेना एक्शन में आई और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फिलहाल सेना को किसी भी आतंकवादी के मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है।