J&K : कुलगाम में सेना को कामयाबी, एक आतंकी ढेर

Mohit
Published on:

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अभी भी लगातार आतंकियों से भारतीय जवानों की मुठभेड़ जारी है। भारतीय सैनिक लगातार आतंकियों को सबक सिखा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि फिलहाल भुठभेड़ अभी  भी  जारी है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरहाक्षाबलों को कुलगाम के आरेह इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

अभियान के दौरान जब आतंकियों ने खुद को भारतीय जवानों से  घिरा देखा  तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और एक आतंकी को मार गिराया। वहीं मारे गए आतंकी की पहचान  करना  बाकी है जम्मू कश्मीर  पुलिस  आतंकी की  पहचान करने में  जुटी हुई है।