Jivitputrika Vrat 2021: जानिए इस साल कब मनाया जाएगा जीवित्पुत्रिका व्रत, ये है महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Pinal Patidar
Published on:

हिंदू धर्म में कई ऐसे त्योहार है जो बेहद ही धूमधाम से मनाए जाते हैं, इन्हीं त्योहारों में से एक है जिउतिया पर्व। पंचांग के मुताबिक प्रत्येक वर्ष आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जितिया व्रत किया जाता है। हर साल सुहागन स्त्रियां ये व्रत रखती हैं और संतान के हित की प्रार्थना करती हैं।

ये भी पढ़े: https://ghamasan.com/school-reopen-schools-open-in-these-states-including-delhi-madhya-pradesh-from-today-these-rules-will-have-to-be-taken-care-of/

Jivitputrika Vrat 2021: जितिया व्रत में व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। पारण वाले दिन पर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही कुछ खाती हैं।

ऐसा माना जाता है कि जितिया व्रत करने से संतान की लंबी उम्र होती है। इस व्रत को जीवित्पुत्रिका और जितिया व्रत भी कहते हैं। इस साल 28 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा। यह व्रत बहुत ही कठिन उपवासों में एक माना जाता है। इसमें माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

Jivitputrika Vrat Katha & Know Who Was Jimutavahana

जितिया व्रत का महत्व 
जितिया व्रत की कथा महाभारत काल से जुड़ी है। धार्मिक कथाओं के अनुसार महाभारत के युद्ध में अपने पिता की मौत का बदला लेने की भावना से अश्वत्थामा पांडवों के शिविर में घुस गया। शिविर के अंदर पांच लोग सो रहे थे। अश्वत्थामा ने उन्हें पांडव समझकर मार दिया, परंतु वे द्रोपदी की पांच संतानें थीं। फिर अुर्जन ने अश्वत्थामा को बंदी बनाकर उसकी दिव्य मणि ले ली।

नहाय खायके संग शुरू भेल मिथिलाक प्रसिद्द पाबैन जीतिया - Mithila Live

जीवित्पुत्रिका व्रत कथा
जीवित्पुत्रिका व्रत से कई कथायें जुड़ी हुई है। इनमें से इस प्रकार है-
ऐसा माना जाता है। महाभारत में अश्वथामा ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए ब्रह्म अस्त्र का प्रयोग कर, उत्तरा के गर्भ में बच्चे का मार दिया था। तब भगवान श्रीकृष्ण ने सूक्ष्म रूप से उत्तरा के गर्भ में प्रवेश करके बच्चे की रक्षा की थी। उत्तरा ने एक पुत्र को जन्म दिया था। वही पुत्र पांडव वंश का भावी कर्णाधार परीश्रित हुआ। परीक्षित को इस प्रकार जीवनदान मिलने के कारण इस व्रत का नाम ‘जीवित्पुत्रिका पड़ा’।

Jitiya Vrat: आज है जितिया व्रत, इस विधि से करें पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और आरती - Jansatta

जीवित्पुत्रिका पूजा विधि
जितिया व्रत के एक दिन पहले महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान कर पूजा करती है फिर इसके बाद भोजन करती हैं। इसके बाद जितिया व्रत के पारण करने के बाद ही अन्न को ग्रहण करेंगी। जितिया व्रत में व्रती महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। पारण वाले दिन पर सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही कुछ खाती हैं। जितिया व्रत वाले दिन पर झोर भात, भरुवा की रोटी और नोनी का साग खाया जाता है।

Jivitputrika Vrat 2020 Date: इस दिन है जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत, जानें महत्व, शुभ मुहूर्त - Jivitputrika vrat jitiya vrat date importance significance shubh muhurat - Latest News & Updates in Hindi

तीन दिनों तक चलता है जीवित्पुत्रिका
संतान की सुख और समृद्धि के लिए जीवित्पुत्रिका माताएं तीन दिनों तक चलता है। पहला दिन नहाए-खाए, दूसरा दिन जितिया निर्जला व्रत और तीसरे दिन पारण किया जाता है।

जितिया व्रत शुभ मुहूर्त 2021
अष्टमी तिथि – 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 16 मिनट से 29 सितंबर की रात 8 बजकर 29 मिनट तक

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews