डेढ़ लाख का इनामी जीतू सोनी गिरफ्तार, 6 माह से था फरार

Akanksha
Published on:

इन्दौर- प्रदेश में लॉक डाउन खुलने के बाद अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु शासन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में  पुलिस महानिरीक्षक  विवेक शर्मा इन्दौर जोन इन्दौर में लम्बे आनलॉक 01 के प्रांरभ में ही अवैध आर्म्स ,अवैध शराब , नकली नोट, फरार स्थाई वारंटी एवं फरार भूमाफियों के विरुद्ध योजनाबद्ध रुप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इस अऩुक्रम में जिला अपराध शाखा इन्दौर द्वारा आनलॉक 01 के तीन सफ्ताह की अवधि में ही 20 लाख रुपये के नकली नोट बनाने वाले गिरहो का भाडा फोड किया गया । इसके पश्चात 125 अवैध हथियारो की दो-तीन बडी खेप पकडकर अपराधों पर अंकुश लगाने में सफता प्राप्त की । भारी मात्रा में अवैध शराब पकडी, इन्दौर शहर के फरार स्थाई वारंटियों के प्रभावी कार्यवाही करते हुये 1000 से अधिक स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा इन्दौर जोन इन्दौर के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में उप पुलिस महानिरीक्षक  हरिनारायण चारी मिश्र इन्दौर शहर के द्वारा उक्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये । जिसके तारत्यम में  पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  राजेश दण्डोतिया के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध एवं थाना प्रभारी अपराध शाखा द्वारा अपराध शाखा की टीमों को सक्रिय कर उपरोक्त अवैध गतिविधियों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

इन्दौर शहर के फरार भूमाफियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये भूमाफिया हैप्पी धवन एवं चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा को गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम में आरोपी जीतू सोनी उर्फ जितेन्द्र सोनी पिता जगजीवन दास सोनी को गिरफ्तार करने हेतु देश के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें आरोपी जीतू सोनी के भाई महेन्द्र सोनी पिता जगजीवन दास सोनी को गुजरात राज्य से गिरफ्तार किया गया । फरार भूमाफिया जीतू सोनी की गिरफ्तारी हेतु असूचना संकलन करते हुये पुनः प्रयास किया गया , जिसमें सफलता प्राप्त करते हुये जीतू सोनी को उसके पैतृक गांव धारग्नि तहसील चलाला जिला अमरेली गुजरात से गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी जीतू सोनी उर्फ जितेन्द्र सोनी थाना पलासिया के अपराध क्रमांक – 496/19 धारा 370(3), 346,120 बी भादवि व अन्य अपराधो में फरार था । जीतू सोनी उर्फ जितेन्द्र सोनी एवं अन्य आरोपियों की तलाश एवं पतारसी हेतु अपराध शाखा कि 06 टीमों का गठन करते हुये प्राप्त सूचना के आधार पर टीमें को तत्तकाल गुजरात राज्य हेतु रवाना किया गया और उक्त टीमों द्वारा पुनः जिला अमरेली में दो स्थानो पर एवं जिला राजकोट गुजरात में एक स्थान पर फरार आरोपी जीतू सोनी एवं इससे संबंधित फरार आरोपियों की तलाश एवं पतारसी हेतु दबिश दी गई। इसी दौरान टीमों को आरोपी जीतू सोनी की उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि तहसील चलाला जिला अमरेली गुजरात में होने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल टीमों के द्वारा जीतू सोनी के पुश्तैनी गांव में बने मकान की घेराबंदी कर सुबह 03.30 बजे दबिश दी गई जहां आरोपी जीतू सोनी घर पर मिला जो लगभग 30 मिनिट बाद किसी अन्य स्थान पर जाने की तैयारी में था।

आरोपी जीतू सोनी से प्रारंभिक पूछताछ पर थाना पलासिया जिला इन्दौर में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से राजकोट, अहमदाबाद, अमरेली,(गुजरात राज्य) एवं बाम्बे (महाराष्ट्र) में मलाड,ओशीबारा,आदि जगह पर फरारी काटी थी । जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी को उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि तहसील चलाला जिला अमरेली गुजरात से हिरासत में लिया और तत्तकाल इन्दौर हेतु टीमें रवाना हुई और वापस आकर थाना पलासिया को आरोपी जीतू सोनी से पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। थाना पलासिया जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 496/19 धारा 370(3),346,120 बी भादवि में प्राथमिकी रुप से आरोपी जीतू सोनी की गिरफ्तारी की गई है, और अन्य थानों के द्वारा भी गिरफ्तारी की जा रही है । आरोपी जीतू सोनी से विस्तृत पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। जीतू सोनी के अतिरिक्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है ।

गिरफ्तार फरार आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी कुल 45 अपराधों में वान्डेट था । आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी के परिवार के अन्य सदस्य भाई हुकुम सोनी , पुत्र विक्की सोनी , भतिजा जिग्नेश सोनी ,लक्की सोनी व अन्य जीतु सोनी के साथ कुछ प्रकरणों सहअभियुक्त है। थाना पलासिया में दिनांक 01.12.2019 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 496/19 धारा 370(3),346,120बी भादवि के पूर्व जीतू सोनी के विरुद्ध थाना पलासिया , एम.आई.जी., तुकोगंज सहित कुल 17 अपराधों का वर्ष 1991 से लगातार अपराधिक रिकार्ड रहा है । इस तरह जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी पिता जगजीवन दास सोनी उम्र 62 साल निवासी – 117 कनाडिया रोड (कर्नाटक स्कुल के पास ) कनाडिया रोड जिला इन्दौर के विरुद्ध अब तक 64 अपराध पंजीबद्ध हुये है ।

 

थाना पलासिया जिला इन्दौर में पंजीबद्ध (1) अप.क्रं. – 496/19 धारा 370(3),346,120बी भादवि एवं पेटा एक्ट ,(2)- अप.क्रं. 497/19,धारा 394,294,506,34 भादवि, (3) थाना कनाडिया के अप.क्रं. 603/19धारा 353,34 भादवि, (4)- अप.क्रं. 604/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, (5)-थाना एम.आई.जी.के अप.क्रं. 651/19,धारा 66(ई),67,67(ए),आईटी एक्ट एवं 294, 509, 500 भादवि, (6) थाना तुकोगंज के अप.क्रं. -673/19 धारा 188 भादवि, (7)- अप.क्रं. 675/19,धारा 120,406, 448,294 , 507,120 बी भादवि, थाना लसुडिया के (8) अप.क्रं. 1323/19 धारा 294,506,384,34 भादवि में मध्य प्रदेश (गृह)पुलिस विभाग मंत्रालय भोपाल आदेश द्वारा दिनांक 13.12.2019 को आरोपी जीतु सोनी की गिरफ्तारी हेतु शासन द्वारा 01 लाख रुपये का इनाम उद्दघोषित किया गया था ।

इसी क्रम में इन्दौर पुलिस के द्वारा थाना राजेन्द्र नगर (9) अप.क्रं. – 838/19 धारा 406,420,386,34 भादवि,थाना सदर बाजार के (10) अपराध क्रमांक- 369/19 धारा 386,387,420,506,34भादवि, थाना पलासिया जिला इन्दौर के(11) अप.क्रं. 499/19 धारा 195A,34 भादवि, थाना खजराना के (12) अप.क्रं. 1209/19 धारा 420,448, थाना जूनी इन्दौर के (13) अप.क्रं. 471/19 धारा 406,409,420,386,387,506 34 भादवि एवं थाना तुकोगंज (14)अप.क्रं. 678/19 धारा 420,406,448 ,387,388,389,506 भादवि, में आरोपी जीतू सोनी की गिरफ्तारी हेतु 1,50,000/- से अधिक की ईनामी राशी उद्दघोषित किया गया है। आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी पिता जगजीवनदास सोनी उम्र 62 निवासी -117 कनाडिया रोड (कर्नाटक स्कुल के पास ) कनाडिया रोड जिला इन्दौर के परिवार के अन्य फरार सदस्यों पर विभिन्न अपराधो में ईनामी उद्दघोषणा की गई है । उपरोक्त 15 अपराधों के अतिरिक्त जिला इन्दौर शहर के अन्य थानों में पंजीबद्ध कुल 30 अपराधो में भी आरोपी जीतू सोनी वान्डेट है, जीतू सोनी कुल 47 मामलो में वान्डेट है एवं पूर्व से 17 अपराधिक मामले इन्दौर शहर के अन्य थानों में दर्ज है, इस प्रकार कुल 64 अपराध जीतू सोनी के विरुद्ध पंजीबद्ध है।

आरोपी जीतू सोनी से पंजीबद्ध अपराधों के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी। आरोपी जीतू सोनी थाना पलासिया जिला इन्दौर में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार चल रहा था इसी बीच आरोपी के उपर लगातार इन्दौर शहर के अन्य थानों में कुल 46 अपराध पंजीबद्ध हुये है। जीतु सोनी से संबंधित मामलो में अबतक अमित सोनी, मेहेन्द्र सोनी, की गिरफ्तारी हो चुंकी है । जीतू सोनी से संबंधित परिवार के अन्य 08 सदस्य व जीतू सोनी के 25 अधिक सहअभियुक्त की गिरफ्तारी अन्य मामलो में होना शेष है।