जीतू पटवारी का BJP पर बड़ा आरोप, कहा – अक्षय बम को डरा धमकाकर नामांकन वापस करवाया

Deepak Meena
Published on:

भोपाल : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले मध्य प्रदेश में राजनीति काफी ज्यादा गर्मी हुई है। भारतीय जनता पार्टी रोजाना कांग्रेस को बड़े झटके दे रही है जिसकी वजह से पार्टी पूरी तरह से संभाल भी नहीं पा रही है। सोमवार को इंदौर में कांग्रेस को उसे वक्त बड़ा झटका लगा जब आखिरी समय पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन वापस ले लिया गया।

इतना ही नहीं उन्होंने कुछ देर बाद ही भारतीय जनता पार्टी का दामन भी थाम लिया राहुल गांधी के एमपी डर से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में काफी ज्यादा उथल पुथल देखने को मिल रही है। अक्षय बम के इस तरह से अचानक पार्टी छोड़ देने के बाद अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हमला बोलते हुए कहा है कि अगर लोकतंत्र को मजबूत रखना है तो जनता को बीजेपी की इस तानाशाही के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।

आखिर क्या कारण है कि इस प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों का दिन-रात बलात्कार हो रहा है, हत्या हो रही है। भाजपा ने कांग्रेस के इंदौर प्रत्याशी अक्षय कांति बम को को डरा-धमका कर सुबह उसका फार्म निकलवा लिया गया, जो वैलिड था। इससे इंदौर की जनता को संदेश दिया गया है कि आपको अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करना है।

उन्होंने गुजरात के सूरत में भी भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध करवाने की प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजेपी इसमें गौरव महसूस करती है। अपनी वाहवाही करती है और दंभ भरती है, अपना घमंड दिखाती है, लेकिन सूरत की उस जनता की क्या गलती थी, जो वोट देकर अपना सांसद चुनना चाहती थी।