जीतू पटवारी का आरोप, लाड़ली बहनों के साथ धोखाधड़ी कर रही है BJP, लोकसभा चुनाव में हिसाब लेंगी महिलाएं

Shivani Rathore
Published on:

MP News : प्रदेश की सबसे अधिक चर्चित ‘लाड़ली बहना योजना’ किसी न किसी कारण सुर्ख़ियों में बनी हुई रहती है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी का एक बयान सामने आया है जिसमें वे मध्यप्रदेश की मोहन सरकार पर सवाल उठाते हुए नजर हैं। दरअसल, 12 फ़रवरी को एमपी विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया गया, परन्तु इसमें महिलाओं की सबसे प्रिय ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि बढ़ाने को लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है। ऐसे में जीतू पटवारी अब इस मुद्दे को लेकर मोहन सरकार पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दे कि जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सरकार लाड़ली बहनों को दी जाने वाली 1250 रुपए को नहीं बढ़ा रही है! वित्त मंत्री ने जो अंतरिम बजट पेश किया है, उसमें ये साफ हो गया है कि जुलाई तक लाड़ली बहनों को 1250 रुपए प्रति माह ही मिलेगा! उन्होंने आगे लिखा कि @DrMohanYadav51 जी, समझ नहीं आता आपकी हिम्मत की दाद दूं या फिर लाड़ली बहनों के साथ हो रही धोखाधड़ी के लिए एक निंदा प्रस्ताव भेज दूं!

वित्तमंत्री ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया है, इसमें महिला बाल विकास विभाग को 9 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है! जबकि, माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए लाड़ली बहना की राशि को बढ़ाया जाएगा, लेकिन अंतरिम बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है! इसके केवल दो ही कारण हो सकते हैं। एक – वोट लेने के बाद भूल जाने की पुरानी आदत को भाजपा दोहरा रही है। दूसरा – लोकसभा चुनाव में भाजपा को अब महिला वोट जरूरत ही नहीं है।”

जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बार-बार अप्रत्यक्ष रूप से महिलाओं को धमकाया गया कि “वोट नहीं, तो योजना नहीं!” लेकिन, बाद में सब कुछ भुला दिया गया! भाजपा भले ही भूल गई, लेकिन महिलाएं याद रखेंगी! झूठ का पूरा और पक्का हिसाब लेंगी!