Jio माहाऑफर 2023 : यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, सस्ते हुए ये रिचार्ज प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Deepak Meena
Updated on:
Jio offers

Jio Recharge Plans 2023 : टेलीकॉम सेक्टर में एक समय ऐसा भी था जब रिचार्ज प्लान अलग, s.m.s. का प्लान अलग, इंटरनेट का प्लान अलग, देखा जाए तो सबके लिए यूजर को अलग-अलग पैसा देना रहता था। लेकिन जब से रिलायंस ने टेलीकॉम सेक्टर में अपने कदम रखे हैं और jio को लॉन्च किया है। इसके बाद से ही डाटा, s.m.s. और कॉलिंग में यूजर को एक अलग ही आजादी मिली है।

आज भारतीय बाजारों में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं, जिनके करोड़ों यूजर है, जिनके लिए टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर बेहद ही शानदार बेनिफिट वाले प्लान लॉन्च करती है। आज बाजार में ज्यादातर प्लान कोंबो में ही आते हैं, जिसमें आपको s.m.s. डाटा और कॉलिंग की फैसिलिटी एक ही रिचार्ज मिल जाती है। आज हम देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस jio के रिचार्ज प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

जोकि काफी शानदार बेनिफिट के साथ में बहुत ही कम पैसे में आता है। जिसकी फैसिलिटी भी इतनी शानदार है कि यूजर इसका उपयोग करना काफी पसंद करते हैं। देखा जाए तो रिलायंस जिओ के आज बहुत से बेनिफिट वाले प्लान मौजूद है, जो कि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में ही मिल जाते हैं। रिलायंस जिओ के आज 155 से कम के प्लान मौजूद है और ज्यादा से ज्यादा 3,000 तक जाते हैं, जिसमें आपको भरपूर डाटा, s.m.s. और अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिल जाती है।

Also Read: Whatsapp यूजर के लिए लाया धमाकेदार फीचर, अब एक साथ भेज सकेंगे इतने सारे Photos

Jio का 155 वाला प्लान
रिलायंस jio की तरफ से हाल ही में अपना एक शानदार प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत केवल ₹155 है जिसमें आपको पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ में 300 एसएमएस और 2GB डाटा मिल जाता है। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको jio की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन भी मिल जाते हैं, जिसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud मौजूद है, इसमें यदि आपका नेट खत्म हो जाता है तो आपको 64Kbps की स्पीड मिल जाती है।

Jio का 296 वाला प्लान
Jio के 296 वाले प्लान में आपको पूरे महीने की वैलिडिटी मिल जाती है। इतना ही नहीं इसमें आपको 100 s.m.s. प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग की भी फैसिलिटी मिलती है साथ ही 25GB डाटा मिल जाता है। डाटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड एक्स्ट्रा रूप में मिल जाती है। इस प्लान में भी आपको जिओ की तरफ से एक्स्ट्रा फैसिलिटी में जैसे JioCinema, JioSecurity, JioTV मिल जाते हैं।

Jio का 395 वाला प्लान
रिलायंस जिओ के इस 395 वाले प्लान में आपको पूरी 84 दिन की वैधता मिलती है, हालांकि इसमें आपको 6GB इंटरनेट दिया जाता है अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है s.m.s. की भी सुविधा आपको इसमें 1,000 की मिल जाती है। इतना ही नहीं यदि आपका डाटा खत्म हो जाता है तो आपको 64Kbps की स्पीड एक्स्ट्रा रूप में मिल जाती है। रिलायंस jio के इस प्लान में आपको यदि आप 5G के दायरे में है तो आपको 5G की सेवा का भी लाभ मिल जाएगा।

Jio का 1559 वाला प्लान
Jio के 1559 वाले प्लान की बात की जाए तो इस प्लान में आपको 24GB हाई स्पीड डाटा मिलता है, वैलिडिटी आपको पूरे 336 दिन की मिल जाती है, यानी कि आपको 11 महीने और कुछ दिनों की वैलिडिटी इसमें मिलती है। साथ ही आपको 3600 s.m.s. इस प्लान मे मिल जाते हैं, डाटा खत्म होने के बाद आपको 64Kbps की स्पीड मिल जाती है, jio की तरफ से आपको एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं, जिसमें आपको JioSecurity, JioTV, JioCinema मिल जाते हैं। इतना ही नहीं आप यदि 5G के क्षेत्र में आते हैं तो आपको 5G सेवा का भी लाभ इस प्लान में मिल जाता है।

Also Read – Indore Breaking : इंदौर में होगा ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच