Jio फाइनेंशियल सर्विसेज 21 अगस्त को मार्केट में होगा लिस्ट, RIL के 1 शेयर पर मिलेगा 1 Jio Fin स्टॉक

RitikRajput
Published on:

Jio Financial Services Listing Date : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार 18 अगस्त को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स को लेकर एक मुख्य जानकारी दी हैं। बता दे कि, रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी से अलग हुआ था। जिसे देखते हुए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स 21 अगस्त को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होंगे।

इस खबर के बाद RIL के शेयर में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है। अब कमजोर बाजार में भी शेयर BSE पर 1.5% तेजी के साथ 2570 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

रिपोर्ट्स की माने तो, अब RIL के 1 शेयर पर 1 Jio Fin स्टॉक मिल सकता है। RIL की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के डीमर्जर के लिए 20 जुलाई की तारीख का ऐलान किया गया था। दरअसल Jio Financial की प्राइस डिस्कवरी 20 जुलाई को 261.8 रुपए थी। इस लिहाज से Jio Financial का मार्केट कैप करीब 1.4 लाख करोड़ रुपए है।

Jio Financial का शेयर 22 अगस्त से FTSE Russell इंडेक्स से होगा बाहर

आपको बता दे कि, Jio Financial का शेयर 22 अगस्त से FTSE Russell इंडेक्स से बाहर हो जाएगा। क्योंकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 20 दिनों बाद भी ट्रेडिंग शुरू नहीं की.साथ ही लिस्टिंग डेट की जानकारी नहीं थी. बता दें कि FTSE Russell Spin-offs policy के तहत अगर कोई कंपनी की ट्रेडिंग में 20 दिनों तक कोई अपडेट नहीं होता है तो उससे FTSE से बाहर किया जाता है।