Indore News : स्वच्छ इंदौर के तहत जिंगल व मूवी प्रतियोगिता

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के नागरिको का इंदौर की स्वच्छता में अधिक से अधिक सहयोग बना रहे, इस उददेश्य से स्वच्छ भारत मिशन कार्योलय के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाती है, जिसमें नागरिको की सहभागिता बनी रहती है, इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छ इंदौर जिंगल प्रतियोगिता व स्वच्छ इंदौर मूवी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये इंदौर 311 एप्प के माध्यम से दिनांक 20 नवम्बर तक आवेदन प्राप्त किये जावेगे।स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ इंदौर जिंगल प्रतियोगिता व मूवी प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को क्रमशः प्रथम पुरस्कार रूपये 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार रूपये 15 हजार तथा तृतीय पुरस्कार रूपये 10 हजार से पृरस्कृत किया जावेगा।उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिये होम कम्पोस्टिंग, 6 बिन सेग्रिगेशन, वायु गुणवत्ता सुधार, इंदौर रहेगा नंबर वन, प्लास्टिक बेन की आश्यकता, स्वच्छ नदी-नाले, गूगल पब्लिक टाॅयलेट लोकेटर की उपयोगिता, 3 आर रियूज, रिडयूज, रिसायकल की महत्वता, सेप्टिक टैंक एवं सीवर की सुरक्षित सफाई, मेरा थैला मेरे साथ विषयक पर आधारित रहेगी। उपरोक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी दूरभाष नंबर 7440440022 पर संपर्क कर सकते है।