‘जिगरा’ ने वीकेंड पर दिखाया जादू, आलिया-वेदांग की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई दहाड़

ravigoswami
Published on:

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ की कमाई में उछाल देखी गई है। ‘जिगरा’ के तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जारी कर दी गई है। आपको बता दें की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी धीमी ओपनिंग की थी। फिल्म को एवरेज रिव्यू मिले थे।

छुट्टी के मौके पर फिल्म ‘जिगरा’ को रिलीज किया गया था। फिल्म को दशहरा वाले दिन रिलीज होने के बावजूद भी उम्मीद से भी कम हाईप मिली थी। आलिया भट्ट की एक्टिंग की इस फिल्म में काफी तारीफ हो रही है। फिल्म ‘जिगरा’ में भाई-बहन की कहानी को सराहा जा रहा है।

इसी बीच फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस में अच्छी छलांग लगाई है। इस फिल्म को छुट्टी वाले दिन का बिल्कुल भी फायदा नहीं मिला था। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 4.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई उछाल देखा गया था। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद तीसरे दिन में फिल्म ने रविवार को 4.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये शाम तक के आंकड़े हैं।

इन तीनों दिनों की कमाई को देख कर फिल्म के बारे में यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का फायदा मिला है। फिल्म ‘जिगरा’ की अब तक की टोटल कमाई 15.55 करोड़ की कमाई कर ली है।