Jharkhand: दुमका में हुई घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बिगड़े बोल, कहा रेप और हत्या जैसी घटनाएं होती रहती है, ये बोलकर नहीं आती

mukti_gupta
Published on:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका जिले में एक नाबालिग की रेप के बाद हत्या पर विवादित बयान दिया है। सोरेन ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं बोलकर नहीं आती हैं। घटनाएं तो होती रहती हैं, इनको किस तरह से लिया जाए। सीएम ने कहा कि इस मामले में मेरी जो भी सोच थी उससे आप लोगों को पहले ही अवगत करा दिया है।

इसके पहले सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना के बाद लिखा था कि दुमका की घटना से वो दुखी हैं। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

भाजपा ने मुख्यमंत्री सोरेन पर साधा निशाना

भाजपा ने सीएम सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं और उन्हें अपनी पार्टी के विधायकों को घुमाने फिराने से फुर्सत नहीं है। उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है वह बस अपनी सरकार बचाना चाहते हैं। बीजेपी ने यह भी कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और छात्रा को न्याय दिलाया जाएगा।

Also Read: India vs Pakistan T20 Live: भारत ने पकिस्तान को दिया 182 रन का लक्ष्य, विराट कोहली ने खेली शानदार पारी

बता दें हाल ही में दुमका में एक के बाद एक दो घटनाएं हुई हैं। घटना में अंकिता नामक छात्रा की एक का युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी। दूसरी घटना में एक नाबालिग का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। अंकिता के मामले में झारखंड ने अफरा तफरी मचा दी थी और तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करते हुए मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दूसरे मामले में नाबालिग छात्रा के गर्भवती हो जाने के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया था। परिवार के संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए उस पर हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।