झाबुआ : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झाबुआ जिले के थांदला में भरोरियो उत्सव में भाग लेने पहुंच चुके है। बता दे कि भगोरिया पर्व में वनवासियों के पारंपरिक वेशभूषा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक नज़र आए।
मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरो पर जारी है। आपको बता दे कि भगोरियाँ उत्सव आदिवासियों का पसंदीदा पर्व होता है, जिसका उन्हें बेसब्री से इन्तजार रहता है।जानकरी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज फ्लाइट से भोपाल से इंदौर पहुंचे उसके पश्चात हेलीकॉप्टर के द्वारा थांदला पहुंचें है। तो अगर आप भी इस भगोरिया पर्व का आनंद लेना चाहते है तो इस लिंक पर जाएँ और लाइव प्रसारण के माध्यम से भगोरिया मेले का आनंद ले..
https://www.youtube.com/watch?v=8n9fXFnfjyE
बताया जा रहा है शिवराज भगोरिया मेले में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर की मदद से वापस भोपाल जायेंगे। गौरतलब है कि पिछले दो सालों से कोविड संक्रमण के चलते आदिवासी अंचलों में होली के पूर्व मनाया जाने वाला यह भगोरिया पर्व स्थगित किया जाता रहा हैं।
ऐसे में अब कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर इस त्यौहार को मनाने की इजाजत देने के इसकी अलग ही धूम देखने को मिल रही है। इस मेले की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। बता दे, भगोरिया को आदिवासी बड़े उत्सव के रूप में मनाते हैं।दरअसल, इस बार भगोरिया का रंग जमा मांडू पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी भगोरिया का आनंद उठाया। भगोरिया मेले में मांदल की थाप और बांसुरी की मीठी आवाज माहौल को और खुशनुमा बना रहा है। विदेशी लोग घंटों ये आदिवासियों के साथ झूमते देखे गए।
जानकारी के मुताबिक, धार जिले के मांडू भगोरिया में 7000 से भी ज्यादा लोग आए थे। साथ ही यहां लगभग 30 गांव के मांदल दल पहुंचे थे। ऐसे में कलेक्टर पंकज जैन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक पांचीलाल मेड़ा, पूर्व विधायक कालूसिंह ठाकुर और भाजपा जिला महामंत्री जयराम गावर ने मांदल बजाई जमकर झूमे साथी। खास बात ये है कि भगोरिया में आए दलों को पुरस्कार भी दिए गए।