बेटे की शादी में जेठालाल ने जमाया रंग, दयाबेन भी आई नजर, धूमधाम से हुई सारी रस्में, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published on:

Dilip Joshi Son Marriage Videos : निरंतर 15 सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। नाटक से जुड़े हर कलाकार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जो कि हमेशा चर्चाओं का विषय बने रहते हैं जिनमें ही नाम शामिल है।

दिलीप जोशी जो कि जेठालाल का किरदार निभाते हैं।
हाल ही में कॉमेडियन के परिवार से जुड़ी कुछ तस्वीर है सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि सब शादी के समझ में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं जो कलाकार शो को छोड़ चुके हैं वह भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में जेठालाल के बेटे रित्विक की शादी हुई है। कलाकार के बेटे की शादी में सभी तारक मेहता की फैमिली देखने को मिली। शादी से जुड़ी कई तस्वीर है अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DILIP JOSHI & DISHA VAKANI FC ❤️ (@teamdiship)


17 दिसंबर को पूरी रीती रिवाज के साथ जेठालाल के बेटे की शादी हुई इस ग्रैंड वेटिंग में दिशा बकानी भी नजर आई इस दौरान जेठालाल काफी शानदार शेरवानी में नजर आए इस शादी से जुड़ी कई तस्वीर है सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @dilipxlife


मेहंदी सेरेमनी की भी तस्वीर सामने आई है जिसमें जेठालाल एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि जेठालाल के बेटे की शादी में मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक भी अपनी प्रस्तुति देती हुई नजर आ रही है। दिलीप जोशी भी इस दौरान गाना गाते हुए नजर आए।