फिर शुरू होगी जेट एयरवेज की सर्विस, NCLT ने दी ये मंजूरी

Mohit
Published on:

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने जेट एयरवेज के लिए कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है. सफल बोलीदाताओं को 90 दिनों के भीतर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करने के लिए कहा गया है. न्यायिक सदस्य जनाब मोहम्मद अजमल और वी नलसेनपति की अध्यक्षता वाली पीठ ने सफल समाधान आवेदक, ऋणदाताओं, डीजीसीए और अन्य सहित सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

कलरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान के कंसोर्टियम की बोली को लेनदारों की समिति ने पिछले साल अक्टूबर में मंजूरी दी थी. इन दोनों को एयरलाइन चलाने का कोई पूर्व अनुभव नहीं है. जबकि कलरॉक यूके स्थित एसेट मैनेट जमेंकंपनी है, मुरारी लाल जालान एक उद्यमी है जो यूएई से बाहर हैं. समाधान योजना के अनुसार, सफल बोलीदाता ने कंपनी के पुनरुद्धार के लिए कुल 1,375 करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह का प्रस्ताव रखा है.