Indore News : जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) का यूथ विंग, खेल के प्रति युवाओं के जुनून को प्रोत्साहित करने के लिए, इंदौर क्रिकेट लीग (ICL) का दूसरा सीजन लेकर आ रहा है। 8 से 10 मार्च 2024 तक इंदौर के यशवंत क्लब में आयोजित होने वाले इस क्रिकेट के महाकुम्भ में 10 प्रतिभाशाली टीमें भाग लेंगी। ये टीमें तीन दिवसीय क्रिकेट लीग में दोपहर 1 से रात के 9 बजे तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी और विजेता का खिताब जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस लीग का उद्देश्य समाज को एक मंच पर लेकर आना है और युवा वर्ग की प्रतिभाओं को निखारना है। जीतो राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों का आयोजन करता है, इस लीग में बेहतर खेलने वाले खिलाडियों को इन बड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिलेगा।
आयोजन के पहले दिन क्रिकेट लीग की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी शामिल होंगे। जीतो इंदौर चैप्टर के चेयरमैन हितेंद्र मेहता ने कहा, “टूर्नामेंट में 10 टीमें- गोल्डन हॉक्स, सूर्या सुपर जायंटस, सिंगापुर स्मैशर, स्नेह जीव स्ट्राइकर्स, पीआरसी तुषार राइडर्स, स्तोसा टाइटन्स, द गेम चेंजर, डार्क नाइट्स, मिडनाइट मेवरिक्स और जैनको स्टैलियन भाग लेंगी। इन टीमों में खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से चुना गया है। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप में बेहतरीन परफॉर्म करने वाली टीमों को नॉकआउट मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा जो सेमीफाइनल और फाइनल के लिए खेले जाएंगें। पुरस्कार के रूप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 51 हजार, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट फील्डर को 11- 11 हजार एवं मैन ऑफ द मैच को 5100 की राशि दी जाएगी साथ ही हर खिलाडी को स्पेशल किट और गिफ्ट हैम्पर के साथ वाउचर दिए जाएंगें।”
जीतो इंदौर चैप्टर के चीफ सेक्रेटरी दिलीप सी जैन ने बताया, “इंदौर क्रिकेट लीग टेनिस बॉल से खेली जाएगी, इस टूर्नामेंट में सबसे अहम् शर्त है अनुशासन जिसके लिए पहले ही खिलाडियों से डिस्क्लेमर साइन कराया गया है। अंपायर का फैसला अंतिम एवं निर्यायक होगा, और इसी नियम के साथ पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा। खेल में पारदर्शिता और अनुशासन कायम रखने के लिए टूर्नामेंट में कमेंटेटर एवं अम्पायर्स की पूरी टीम बाहर से आमंत्रित की गई है।”
जीतो मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ज़ोन के चीफ सेक्रेटरी मयंक दोषी के अनुसार, “टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कई एमएनसी और शाकाहारी फ़ूड रेस्टोरेंट अपने स्टाल लगाएंगे, जिनमें स्टारबक्स जैसे बड़े नाम शामिल है। आयोजन के पहले दिन भव्य क्रिकेट ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस ओपनिंग सेरेमनी में 80 से ज्यादा कलाकार भाग लेंगे। डांसर, ढोल नगाड़ों की शानदार परफोर्मेंस के साथ इस लीग की शुरुआत की जाएगी। सभी दर्शकों के लिए एंट्री फ्री है। टूर्नामेंट को जीतो के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।”
जीतो इंदौर यूथ विंग के चेयरमैन प्रतीक सूर्या ने बताया “जीतो के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है पर्यावरण की रक्षा करना। जीतो ने इस टूर्नामेंट में एक विशेष पहल शुरू की है। टूर्नामेंट में जितने रन बनेंगे, जीतो हर 10 रन पर एक पौधा लगाएगा। इस टूर्नामेंट में 2500 से ज्यादा रन बनने की उम्मीद है, यानी जीतो की टीम 250 से ज्यादा पौधारोपण करेगी और उनको पालने का संकल्प लेगी।”
जीतो इंदौर यूथ विंग के चीफ सेक्रेटरी निमित्त चेलावत ने खेल के नियमों के बारे में बताया, “पिछले साल इंदौर क्रिकेट लीग का पहला एडिशन बहुत सफल रहा था। इसमें 5 टीमों ने भाग लिया था और फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक रहा था। इस वर्ष 10 टीमें और 150 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अगले साल टीमों की संख्या 20 करने का लक्ष्य है। दर्शकों को हमसे रोमांचक मुकाबलों और शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। जिस पर खरा उतरने के लिए हम संकल्पित हैं।”
टूर्नामेंट में मैच मोमेंट्स फिजिक्स वाला द्वारा प्रायोजित है इसके साथ ही अनल जैन, देवांश मेहता, रुशांक लुन्कड़, प्रणय चोपड़ा, रिषभ मोदी, यश जैन, सुजय जैन, सात्विक कुमत, आयुष जैन, सिद्धि कांकरिया, प्रसिद्धि कांकरिया, गरिश्मा जैन, शिक्षा बोथरा और जीतो यूथ के सभी मेम्बर्स इस टूर्नामेंट के आयोजन में महती भूमिका निभा रहे हैं।