JEE Mains परीक्षा 2021 के परिणाम की घोषणा हो गई है. बता दें कि, शिक्षा मंत्रालय केे अनुसार परीक्षा देने वाले 44 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. वहीं, 18 उम्मीदवारों को फर्स्ट रैंक मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट की अधिक जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जारी कर दी गई है.
वहीं, प्रथम रैंक पाने वाले 18 उम्मीदवारों में कर्नाटक से गौरब दास, बिहार से वैभव विशाल, आंध्र प्रदेश से दुग्गीनेनी वेंकट पनीश, पसाला वीरा सिवा, कंचनापल्ली राहुल नायडू, करनम लोकेश.