जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीखों का एलान, 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता समाप्त

Ayushi
Published on:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा तारीखों को लेकर बड़ा एलान किया है और साथ ही 75 फ़ीसदी अंको की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री ने आईआईटी में प्रवेश को लेकर जरुरी योग्यता और नियमो के परिवर्तन की भी जानकारी वेबिनार के जरिये दी है।बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एडमिशन मिलता है और इस परीक्षा के नियम अन्य परीक्षाओ के मुकाबले काफी अलग होते केवल JEE मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख 3 जुलाई निश्चित की गयी है। इस बार की परीक्षा घोषणा के साथ ही विगत वर्षो के 75 फीसदी अंक की अनिवार्यता को भी समाप्त करने का एलान किया गया है और इस बार की परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा कराया जायेगा।

अपने सम्बोधन के दौरान शिक्षा मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहां कि “प्रिय छात्र और छात्राओं जेईई मेंस की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा के बाद लगातार आपकी तरफ से सूचनाएं आती रहीं कि जेईई एजवांस्ड की परीक्षाएं कब होंगी, कहां होगी और उसमें पीछे के समय के अनुरुप इस समय में भी छूट का कुछ प्रावधान होगा या नहीं.”

निशंक ने आगे अपने ट्वीट में कहां है की निशंक ने आगे कहा, “मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछली बार कोविड के कारण विषम परिस्थिति थी और अभी हम उससे पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. ऐसी स्थिति में ये निर्णय लिया गया है कि आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों का जो मानदंड था उसे इस समय के लिए भी हमने हटा दिया है ताकि आपको ये सुविधा मिल सके और प्रतिभाशाली विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकें.”

तारीखों का ऐलान के साथ निशंक ने ट्वीट के जरिये जानकरी दी की “ये परीक्षा जैसे कि आपको मालूम है कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. 3 जुलाई 2021 को इसकी तारीख सुनिश्चित की गई है. आपके पास अभी बहुत वक्त है, आप अच्छे से इसकी तैयारी कर सकते हैं. इस समय ये परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा.”