JDU: ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार जेडीयू के नए अध्यक्ष बनेंगे, पार्टी ने लिया फैसला

Share on:

दिल्ली से देश की राजनीति से जुडी एक बड़ी खबर सामने आयी है। आज दोपहर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह फैसला उन्होंने दिल्ली में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया है। ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। इसी के साथ नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड का नया अध्यक्ष चुना गया है।

मगर अभी जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। माना जा रहा है कि आज शाम 4 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश के नाम का ऐलान हो सकता है। ये पार्टी के इतिहास में दूसरी बार होगा जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान नीतीश कुमार के हाथ में होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ललन सिंह ने खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटने की बात रखी थी।

पार्टी ने ललन सिंह का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है। इसके बाद ललन सिंह ने कहा- मैं बहुत समय तक पार्टी अध्यक्ष रह चुका हूं। मुझे चुनाव लड़ना है, पार्टी में दूसरे काम भी करने हैं। साथ ही, पार्टी ने नीतीश कुमार से पार्टी चीफ बनने का अनुरोध किया है, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद नीतीश ने कहा कि आपलोगों का जब आग्रह है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।