Indore News: उस्ताद अलाउद्दीन अकादमी के नए डायरेक्टर चुने गए जयंत भिसे, जाने उनके बारें में दिलचस्प बातें

Mohit
Published on:

भोपाल: उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी के लिए कलाधर्मी जयंत भिसे को नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जयंत भिसे करीब बीस सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक और खेल संगठनों से जुड़े हैं. मराठी सोशल ग्रुप के गठन के पीछे भी उनका योगदान है जो शहर में अनेक आयोजन का सूत्रधार है. पहले वे एक को ऑपरेटिव बैंक में जीएम थे, अब वीआरएस लेकर कल्चरल कोऑपरेटिव मूवमेंट चला रहे हैं. मजेदार बात यह है कि अपने समय की बर्बादी रोकने के लिए वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते.

जयंत भिसे ने ग्यारह लोगों के साथ मिलकर एक ट्रस्ट बनाया, ट्रस्ट का काम है इन्दौर में हर महीने एक नाटक का मंचन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कराना. उनकी संस्था के 4000 से ज्यादा सदस्य हैं. आजकल मराठी में होनेवाले लगभग हर प्रमुख नाटक का मंचन इन्दौर में कम से कम पांच बार होता है. पांच बार इसलिए कि नाटक देखनेवालों की संख्या 4000 से भी ज्यादा होती है और इन्दौर में इतना बड़ा नाट्यगृह नहीं है इसलिए संस्था ने सदस्यों को पांच दर्शक समूह में बाँट दिया है.