‘जवान’ के दीवाने हुए फैन, शाहरुख खान स्टाइल में मुह पर पट्टी बांध टिकट लेने पहुंचे, देखें वायरल वीडियो

Deepak Meena
Published on:

Shahrukh Khan Movie : पठान के बाद शाहरुख खान अब जवान से तहलका मचाने के लिए तैयार है, जिसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच में फिल्म देखने को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता पैदा हो चुकी है। फिल्म पठान से शाहरुख खान ने 4 साल बाद सिनेमा घर में एंट्री मारी थी और तहलका मचा दिया। उनकी फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड हासिल किए।

ऐसे में अब 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होने वाली है, जिसका लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और एडवांस बुकिंग भी जमकर हो रही है। लेकिन, इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्ती तरीके से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान करने के साथ ही एंटरटेन भी किया है।


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दो शख्स शाहरुख खान को कॉपी करते हुए अपने चेहरे पर आदि पट्टी लपेटकर टिकट मांगने के लिए जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी ज्यादा एंटरटेन कर रहा है, इस बात से समझा जा सकता है कि लोगों के बीच में फिल्म को लेकर कितनी ज्यादा दीवानगी है।