जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में आतंवादियो से मुठभेड़, सेना के तीन जवान शहीद

Share on:

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंवादी के खिलाफ सुरक्षाबलों ने एक्शन लिया है। उत्तरी कश्मीर में जिले के केरन सेक्टर में LOC के पास चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और साथ ही 2 आतंकियों को मार गिराया। हलकी सेना द्वारा चलाये गए इस ऑपरेशन में 3 जवान शहीद भी हो गए है। इस ऑपरेशन में सेना के दो जवान और BSF का एक जवान शहीद हो गया।

दरअसल, बीती रात शनिवार को आतंकियों द्वारा नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश हुई जिसे सेना से जवानो ने नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि सेना को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे है। जिसके बाद सेना ने तुरंत ही ऑपरेशन लॉच करके उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में दो घुसपैठिए मार गिराये गए। सेना द्वारा चलाये गए तलाशी में दो आतंकियों के शव बरामद हुए हैं। लेकिन इस ऑपरेशन में सेना के दो और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया।

अभी भी सेना के द्वारा घुसपैठियों के खिलाफ अब भी एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चालने के लिए विशेष कमांडोज को बुलाया है। वही समाचार एजेंसी द्वारा बताया गया था कि ‘ कांस्टेबल सुदीप सरकार ने माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी. भारतीय सेना भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान अब भी जारी है।’