रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में किसिंग सीन से तहलका मचाने के बाद ‘शबाना आजमी’ पर अब आया Javed Akhtar का रिएक्शन

Simran Vaidya
Published on:

Rocky aur Rani Ki Prem Kahani: बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में अभिनेत्री शबाना आजमी और अभिनेता धर्मेंद्र के किसिंग सीन ने चारों तरफ हाहाकार मचा दिया। ऐसे में शबाना ने धर्मेंद्र के साथ अपने किसिंग सीन के विषय में बात करते हुए बताया है कि उनके पति जावेद अख्तर की इस पर क्या रिएक्शन था। एक्ट्रेस शबाना ने बताया कि जावेद उनके किसिंग सीन से ज़रा बहुत भी परेशान नहीं थे लेकिन फिल्म में उनके राउडी स्वाभाव ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया था।

वहीं इस फिल्म में शबाना रानी की दादी की भूमिका में होती हैं वहीं धर्मेंद्र रॉकी के दादा के अभिनय में नजर आते हैं। दोनों पुराने प्रेमी रहते हैं और जब उनका दूसरी बार मिलन होता है तो वो किस करते हैं।

जावेद अख्तर ने दिया रिएक्शन

वहीं एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक प्रेस वार्ता में अपने किसिंग सीन के विषय में बात करते हुए कहा, ”मुझे कभी लगा नहीं था कि ये किसिंग सीन से इतना बवाल मच जाएगा। जब हम किस करते हैं तो लोग स्माइल कर रहे होते हैं और आनंद से चिल्ला रहे होते हैं। वहीं शूटिंग के बीच ये कोई टॉपिक था ही नहीं। हां ये रियलिटी है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किसिंग सीन नहीं दिए है लेकिन भला कौन धर्मेंद्र जैसे खूबसूरत और आकर्षक आदमी को किस नहीं करना चाहेगा?” जब उनसे जावेद अख्तर की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, नहीं उन्हें किस से कोई समस्या नहीं थी लेकिन एक बात से वो काफी चिंतित थे वो था मेरा दबंग स्वभाव। पूरे फिल्म के बीच मैं तालियां बजा रही थी, सीटियां बजा रहा थी, उत्साह बढ़ा रही थी और चीख रही थी। जावेद मुझे इस तरह से देख कर कह रहे थे कि, ‘मैं अपनी बगल में बैठी इस स्त्री को नहीं जानता।’ मैं खुशी से पागल हो गई थी।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म

चलिए यहां बात करते हैं फिल्म की कमाई की तो ये फिल्म ख़ासा अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। साथ ही लगातार ताबड़तोड़ कलेक्शन भी एकत्र कर रही हैं। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट रानी चटर्जी, रणवीर सिंह रॉकी रंधावा, और जया बच्चन धर्मेंद्र की पत्नी धनलक्ष्मी रंधावा के किरदार में दिखाई दी। वहीं फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही हैं। दर्शकों को फिल्म बेहद ज्यादा पसंद आ रही है अभी तक फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 60 करोड़ रूपए की शानदार कमाई कर ली है।