कंगना पर जावेद अख्तर ने दर्ज कराया मानहानि का केस, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर ली चुटकी

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की पंगा क़्वीन कंगना रनौत के खिलाफ हाल ही में जाने-माने संगीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है। दरअसल, कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी राय देती रहती है। ऐसे में कंगना ने एक बार न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान जावेद अख्तर पर धमकी देने समेत कई और चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। वहीं अब जावेद अख्तर ने उनके ऊपर कानूनी कदम उठाते मानहानि का केस दर्ज करवाया है। इसपर अब कंगना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट कर कहा है कि एक थी शेरनी….और एक भेड़ियों का झुंड।

आपको बता दे, इस ट्वीट के जरिए उन्होंने जावेद अख्तर के अपने पर मानहानि का केस दर्ज कराए जाने पर चुटकी ली है। वहीं कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत का वह ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के कंगना पर केस दर्ज कराने की बात कही है। इस ट्वीट में राऊत ने लिखा है गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेलीविज़न पर अपमानजनक बयान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की।

मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, कंगना ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ऋतिक रोशन मामले पर जावेद अख्तर ने मुझसे कहा था कि राकेश रोशन और परिवार बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी। वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा, तुम आत्महत्या के बारे में भी सोच सकती हो। उसके बाद जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वो मेरे ऊपर चिल्लाए और बुरी तरह गुस्सा हुए।