महाराष्ट्र सरकार पर जावड़ेकर का बड़ा आरोप, ट्वीट कर कहा- 56% वैक्सीन का नहीं हुआ उपयोग

Share on:

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर हाल ही में कोरोना वैक्सीन कोलेकर आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार से ये पूछा है कि राज्य को 54 लाख वैक्सीन भेजी गई थीं, जिनमें से केवल 23 लाख का ही इस्तेमाल किया गया है। वहीं उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से देश का सबसे प्रभावित राज्य है।

साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इसके लिए चेतावनी दी थी। जानकारी के अनुसार, आज केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं करने के आरोप लगाए हैं। इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट भी शेयर किया है।

जिसमें लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य को भेजी 54 लाख वैक्सीन में से 12 मार्च तक केवल 23 लाख का ही इस्तेमाल किया था। 56 फीसदी टीकों का इस्तेमाल ही नहीं हुआ। अब शिवसेना सांसद राज्य के लिए और वैक्सीन मांग रहे हैं। वहीं उन्होंने राज्य सरकार पर कोरोना वायरस को काबू करने के इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा है कि पहले महामारी में अव्यवस्था और अब वैक्सीन लगाने के मामले में खराब प्रदर्शन।