Japan Earthquake: जापान में हिली धरती, इबाराकी में आया 6.2 तीव्रता से तेज भूकंप

Ayushi
Published on:
earthquake

Japan Earthquake:जापान के प्रमुख शहर इबाराकी में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। बताया गया है कि इस भूकंप रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 थी। इसको लेकर जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भूकंप का यह झटका जापान में स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह करीब 7.46 बजे आया।

हालांकि जापान में किसी को भी किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया है। इसी साल मई में भी इबाराकी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थेे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले जापान में इस साल फरवरी माह में रात पूर्वी समुद्री तट पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। लेकिन पहले सुनामी को लेकर चेतावनी नहीं दी गई थी। अमेरिकी एजेंसी USGS के अनुसार, फुकुशिमा के पास प्रशांत महासागर में 54 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था। वहीं 2011 में भी इसी इलाके में भूकंप की वजह से सुनामी का प्रकोप देखने को मिला था, तब जापान में 18,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी ।