पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बड़ी घोषणा करते हुए सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. सीएम ने पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यह चुनाव उनका आख़िरी चुनाव है. सीएम नीतीश ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्णिया में कहा था कि, ”‘जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.’’ सीएम के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने सीएम पर तंज कसा है.
पप्पू ने कहा कायर, कमजोर, असहाय व्यक्ति…
जन अधिकार पार्टी यानी कि जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार के इस चुनावी सन्यास को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा है और उन्होंने नीतीश कुमार को कमजोर, असहाय और कायर व्यक्ति बताया है. शुक्रवार को राजधानी पटना में एक प्रेस वार्ता में पप्पू ने सीएम को आड़े हाथों लिया. पप्पू यादव ने कहा कि, ”मुख्यमंत्री इस बार के चुनाव में मेरा आखिरी चुनाव है बोलकर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं.”
प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार के एलान को लेकर जाप अध्यक्ष ने आगे कहा कि, आखिर क्यों फिर से ऐसा कायर, कमजोर और असहाय व्यक्ति बिहार का सीएम बनना चाहता है ? आगे नीतीश को सलाह देते हुए पापी यादव ने कहा कि, नीतीश को केंद्र की राजनीति में शामिल हो जाना चाहिए और बिहार की सियासत से उन्हें विराम ले लेना चाहिए.
चिराग पासवान ने भी साधा था निशाना…
नीतीश के इस बड़े एलान के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सीएम पर ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”नीतीश कुमार जी के संन्यास लेने के बयान के बाद जेडीयू के नेताओ में हड़कम्प है. जेडीयू के कई नेता अब बेरोज़गार हो गए हैं. इन बेरोज़गारों को #बिहार1stबिहारी1st में कोई जगह नहीं दी जाएगी. वह हमेशा बेरोज़गार ही रहेंगे. बिहार को अब और बर्बाद नहीं होने देना है. #जेडीयूमुक्तबिहार ”
चिराग पासवान ने अपने इस ट्वीट के बाद सीएम को लेकर एक और ट्वीट किया था और इस ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा था कि, ”साहब ने कहा है कि यह उनका आख़िरी चुनाव है.इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया कि अगली बार हिसाब देने आएँगे नहीं. अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर माँगने नहीं आएँगे .अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे ना जे॰डी॰यू॰ .फिर हिसाब किससे लेंगे हम लोग ?”