जन आशीर्वाद यात्राः पार्टी के वरिष्ठ नेता 11 सितंबर को इन यात्राओं में शामिल होंगे

Share on:

यात्रा क्रमांक :-1- भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा 11 सितंबर को सिंगरौली के जयंत से प्रारंभ होगी, जो बैढ़न, माजन मोड़, परसोना, खुटार, रजमिलान, गजरा बहरा, सरई, बरका, रजनिहा, निवास, निगरी होते हुए मझौली पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल रहेंगे।

यात्रा क्रमांकः-2- महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद 11 सितंबर को सिवनी जिले की मुगवानी से प्रारंभ होगी। यात्रा लखनबाड़ा, बम्होड़ी, सिवनी, बोरी, बरघाट होते हुए धारना पहुंचेगी। यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर साथ रहेंगे और जनसभा व रथसभाओं को संबोधित करेंगे।

यात्रा क्रमांकः- 3- इंदौर संभाग की यात्रा का प्रारंभ 11 सितंबर को बड़वानी के राजपुर के खुरमपुरा से होगा। उसके उपरांत यात्रा खरगोन, भगवानपुरा, राजपुर होते हुए सेंधवा विधानसभा पहुंचेगी। यात्रा में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल रहेंगे।

यात्रा क्रमांकः- 4- मालवा क्षेत्र की यात्रा 11 सितंबर की सुबह पाटपाला घट्टिया विधानसभा क्षेत्र से शुरू होगी। उसके बाद यात्रा ताजपुर फंटा, कायथा, लक्ष्मीपुरा, सुमराखेड़ा, तराना स्टेशन, बघेरा फंटा, तराना बायपास, इटावा होते हुए आगर-मालवा में प्रवेश करेगी। यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया शामिल रहेंगे।

यात्रा क्रमांकः- 5- ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा 11 सितंबर को दतिया के भाण्डेर से प्रारंभ होगी। यात्रा इमलिया, दतिया, वीरपुर, इंदरगढ़, उचाढ़, भदौना, गोराघाट, चांदपुर होते हुए डबरा पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार, मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल रहेंगे।