Indore News : ऐसे निकली 584KM की जन आशीर्वाद यात्रा

Shivani Rathore
Published on:

● केंद्रीय मंत्री बनने के बाद
पहली बार इंदौर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की
जन आशीर्वाद यात्रा को गजब का रिस्पांस मिला।
● यात्रा की शुरुआत17 अगस्त को देवास जिले से हुई और 19 अगस्त को इंदौर में 12 घंटे के रोड शो के साथ सम्पन्न हुई।
● सिंधिया की यात्रा ने 4 लोकसभा और 33 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी।
● यात्रा का मंगलवार से गुरुवार तक 72 घंटे के भीतर 584 किलो मीटर का सफर हुआ।
● सिंधिया की सबसे बड़ी 252 KM की यात्रा इंदौर से खरगोन तक रही।
● सिंधिया का सबसे लंबा 128 KM का रोड शो रावेर खेड़ी से बलवाड़ा तक का रहा। इस रोड ने 27 गांव कवर किए।
● सबसे छोटा मगर सर्वाधिक समय वाला रोड शो इंदौर का रहा। 24 KM रोड शो पूरा होने में करीब 12 घंटे लगे। इस दौरान 21 छोटे – बड़े कार्यक्रम भी हुए।
● इंदौर की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को सिंधिया ने कवर किया।
● सिंधिया के स्वागत के लिए इंदौर में भाजपाइयों के चार सौ से ज्यादा मंच लगे।
● शहर में निकली जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पूरा शहर लगभग बारह घंटे से ज्यादा समय तक यातायात बाधित होता रहा।
● शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा का समापन शाम करीब साढ़े 6 बजे खजराना गणेश मंदिर पर हुआ।