भारी बारिश से उत्तराखंड में मची तबाही, लैंडस्लाइड से दो बच्चों की मौत, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, अमरनाथ यात्रा रोकी

RishabhNamdev
Published on:

उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते आफत के बादल लोगो पर मंडराने लगे है। उत्तराखंड और हिमाचल समेत देश के 7 राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। जिसके चलते मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का दौर जारी है। जिस वजह से बुधवार सुबह उत्तराखंड में कई जगह लैंडस्लाइड हुआ जिस कारण से 2 बच्चों की मौत हो गई। कई जगह बारिश ज्यादा हो जाने से पानी भर जाने की समस्या लोगो को परेशानी में डाल रही है। वही उत्तराखंड में भारी बारिश हो जाने से रामपुर में होटल बह गया और उत्तरकाशी में सड़क टूट गई।

जानकारी के मुताबिक बारिश से तबाही जैसा मंजर उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और काठगोदाम में कई लोगों के फंसे होने की खबर मिली जिसके बाद करीब 165 का रेस्क्यू किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो जम्मू-कश्मीर में लैंडस्लाइड के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। जिस वजह से बाबा अमरनाथ की यात्रा को रोकना पड़ा।

मौसम विभाग ने कई राज्यों में किया अलर्ट जारी!

मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में भारी बारिश होगी जिसमे मुख्यतौर पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम जैसे राज्य शामिल है। साथ ही मौसम ने कई राज्यों में बारिश से राहत मिलने की जानकारी भी साझां की जिसमे शामिल है – झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब जैसे राज्य शामिल है।

दरअसल इन राज्यों में मानसूनी सिस्टम के एक्टिव नहीं होने से अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। हालाँकि कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। साथ ही मध्यप्रदेश में कुछ जगह बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश के भोपाल में बादल छाए रहेंगे। पिछले दो दिन से बारिश का दौर थमने से प्रदेश में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा घट गया है।