श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हर दिन सेना के जवानों को निशाना बनाते है। हाल ही में आतंकियों ने शोपियां में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया है। आतंकियों ने शोपियां के मिनी सचिवालय में तैनात जवानों पर फायरिंग की और फरार हो गए। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया है।
हालांकि, हमले में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। इससे पहले गुरूवार शाम श्रीनगर में हमलावरों ने एडवोकेट बाबर कादरी पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
बाबर कादरी जम्मू-कश्मीर ही नहीं देशभर में जाना पहचाना नाम थे। टीवी डिबेट में उन्हें अक्सर देखा जाता था।अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने खुद की जान को खतरा बताया था।
इधर, बडगाम में भी आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान पर नजदीक से गोली चला दी थी, जिसमें जवान घायल हो गया था,लेकिन इलाज के दौरान वह शहीद हो गए। बाइक सवार आतंकियों ने जवान की रायफल भी छीन ली थी।