जम्मू-कश्मीर : एक और आतंकी ढेर, इस साल अब तक 184 को उतारा मौत के घाट

Akanksha
Updated on:

हमेशा आतंकियों का निशाना रहने वाले देश के अभिन्न अंग जम्मू एंड कश्मीर में आतंकी वारदात लगातार जारी है. हालांकि हर बार भारतीय जांबाजों के सामने आतंकियों और पाकिस्तान के हौंसले बुलंद नहीं होते हैं. ऐसे में एक बार फिर सोमवार को भारतीय जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां के मेलहुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी का खात्मा कर दिया. लेकिन मृत आतंकी की शिनाख़्त अभी तक नहीं हो सकी है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी की माने तो आतंकियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ एक सूचना के आधार पर शुरू हुई थी. पुलिस और सेना की 55 आरआर की एक संयुक्त टीम ने ऐसे में मौके पर पहुंचकर संबंधित क्षेत्र को खाली कराया और फिर आतंकियों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया. जहां सेना और पुलिस को एक आतंकी का ख़ात्मा करने में सफ़लता हासिल हुई. आपको एक ख़ास बात बता दें कि इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने घाटी में 184 आतंकियों को ढेर किया है.