जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग, कई जवान घायल

Deepak Meena
Published on:

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने शनिवार 4 मई को एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इस बार आतंकियों ने पुंछ के सुरनकोट के सनाई गांव में सुरक्षाबलों के वाहनों पर गोलियां बरसाईं। इस कायरताना हमले में एयरफोर्स के 3 से ज्यादा जवान घायल हो गए। हालांकि, इस हमले में किसी जवान की जान नहीं गई।

गोलीबारी की घटना के बाद सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया। वहीं, स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, पुलिस का मानना ​​है कि इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन ने अंजाम दिया होगा।