जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों के हाथ आई बड़ी कामयाबी, तीन आतंकी किए ढेर

Mohit
Published on:

श्रीनगर। भारत की सीमाओं पर पाकिस्तान की नापाक हरकते अब भी जारी है। पाकिस्तान की इन हरकतों का भारत की ओर से मुंहतोड़ जबाव दिया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पंथा चैक में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक अधिकारी भी शहीद हो गया। फिलहाल बाकी आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आपको बता दें कि इलाके में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हुई फायरिंग के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई थी।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर रविवार को पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर शहीद हो गया। इसी बीच सुरक्षाबलों ने नौसेना सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

इससे पहले पिछले 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में 10 खुंखार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। जम्मू कश्मीर के पुलिस अधिकारी के मुताबिक एनकाउंटर से पहले आस-पास का इलाका खाली करा लिया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान रुक रुक कर फायरिंग हुई इसलिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।