नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से आतंकी लगातार सेना को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार से रात शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। हालांकि सुरक्षाबलों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांदीपोरा जिले के लाडूरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्चिंग अभियान चलाया था। घेराबंदी के वक्त ने आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।