जम्मू-कश्मीर: कोरोना के चलते मचैल यात्रा रद्द

Share on:

जम्मू-कश्मीर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी जारी है हालांकि मामले कम आ रहे है लेकिन तीसरी लहार की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते श्री अमरनाथ के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे प्रसिद्ध मचैल यात्रा इस बार भी नहीं होगी। वहीं जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि महामारी के दौर में पिछले वर्ष बहुत कम ही श्रद्धालु दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे। तब माता की छड़ी मुबारक आई थी। हालांकि उसमें अधिक लोगों को शामिल नहीं होने दिया गया था।

मंदिर के बारे में अहम बातें

आपको बता दें कि, किश्तवाड़ जिला मुख्यालय से करीब 95 किलोमीटर दूर पाडर इलाके में हरे-भरे वृक्षों से घिरे पर्वत व नदी-नालों के बीच मचैल गांव बसा है। यह गांव माता भगवती श्री चंडी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। इस पवित्र स्थान को मचैल वाली माता के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि माता चंडी यहां कब प्रकट हुईं, इस बारे में ठीक से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। साथ ही किंवदंती के अनुसार किसी भक्त को मां ने सपने में दर्शन दिए कि, मैं गांव मचैल में प्रकट होना चाहती हूं। आप कल प्रात: उस स्थान पर पहुंच जाना। भक्त बिना किसी को बताए जब वहां पहुंचा और तो माता को पिंडी रूप में पाकर अति प्रसन्न हुआ। इसके बाद से ही वह एक छोटा-सा मंदिर बनाकर पूजा-अर्चना करने लगा।

मंदिर की बात की जाए तो मंदिर के बाहरी भाग में पौराणिक देवी देवताओं की लकड़ी की बनी हुई कई पटिकाएं हैं। साथ ही मंदिर के भीतर गर्भग्रह में मां चंडी एक पिंडी के रूप में विराजमान हैं। इस पिंडी के साथ ही दो मूर्तियां स्थापित की गई हैं, जिनमें एक मूर्ति चांदी की है।