श्रीनगर। भारतीय सेना जहां एक और चीन की हरकतों का मुंहतोड़ जबाव दे रही है। वहीं पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भी जबाव हमारी सेना दे रही है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों को साफ करने कि लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
इसी बीच खबर आई है कि यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया है।
घायल अधिकारी को सेना के इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मुठभेड़ अभी भी जारी है। और फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के यादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षाबलों को मिली थी। जिसके बाद सेना की 29 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू कर दी।
घेरा बंदी देखते ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान सेना का एक अधिकारी घायल हो गया।