जम्मू कश्मीर: बीते 12 घंटे से लगातार चल रही सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक आतंकी ने किया सरेंडर

Shivani Rathore
Updated on:

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से लगे इलाके उमराबाद में पिछले 12 घंटे से आंतकियों और सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ चल रही है। मंगलवार की शाम से चल रहे इस एनकाउंटर में यह माना जा रहा है कि यहाँ पर 1 ही घर में 2 आतंकवादी छुपे हुए थे।

सुरक्षाबल द्वारा बार बार दी जा रही सरेंडर की अपील के बाद 1 आतंकी ने समर्पण कर दिया लेकिन दूसरा अब भी घर में छुपा हुआ है और यह आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकियों के तार आंतकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए है। यह ऑपरेशन एक हाईवे के पास चल रहा है, जिसे के कारण यहां कल शाम से ही आवाजाही बंद है।

2 दिन पुंछ में पकड़े गए थे दो आतंकी
रविवार को सुरक्षा बलों ने पुंछ में ‘जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स’ के 2 आतंकियों को गिरफ्तार करूँगा ही। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई। इस सेना ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, “खुफिया सूचना के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में पुंछ जिले के मेंढर के गलुथा हरनी के पास एक गाड़ी से 2 आतंकी पकड़े हैं और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।”

साथ ही सेना द्वारा यह भी बतया गया था कि “संभावना है कि पकड़े गए आतंकवादी ‘जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स’ के हैं. इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ सुरक्षा बलों ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो युद्ध जैसे सामानों की दुकानों और नशीले पदार्थों के काम में शामिल हैं. हथियार और विस्फोटक सामग्री की तलाश के लिए अभी भी अभियान जारी है. ये आतंकवादी राजौरी जिले में विस्फोट करने की फिराक में थे, ताकि इस क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ा जा सके.”