जम्मू कश्मीर: बीएसफ को अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर के समीप मिली सुरंग,आतंकियों के इस्तेमाल का शक

Ayushi
Published on:

जम्मू कश्मीर में बीएसफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (बीएसएफ) को गस्ती के दौरान सांभा सेक्टर पर स्थित इंटरनेशनल बॉडर पर सुरंग मिली है। ऐसा माना जा रहा है की इस सुरंग का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा देश में घुसने के लिए किया जाता होगा। यह सुरंग कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाई गई है। बीएसफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह बीएसएफ के जवानों ने बोबियान गांव में सीमा पार से बनाई गई एक सुरंग का पता चला है। ऐसी आशंका जताई जा रही है की इसका निर्वाण आतंकवादियों द्वारा किया गया है।

आपको बता दे की बीते साल नवंबर में भी सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ को 150 मीटर लम्बी सुरंग मिली थी। इस समय भी सेना का यही अंदाजा था कि इसका इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लिए किया जाता था। जम्मू पुलिस के डीएसपी दिलबाग सिंह द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है।