टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन रिटायर हो सकते हैं। इस साल गर्मियों के बाद इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। यह दावा द गार्जियन की रिपोर्ट में किया गया है। एंडरसन ने रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम से बातचीत की है। व्यक्तिगत रूप से मैकुलम न्यूजीलैंड से यूके की यात्रा कर एंडरसन से मिलने गए।
— Advertisement —