रातोंरात नेशनल क्रश बनी जमाल कुडू सॉन्ग फेम तन्नाज दवूदी, इंस्टाग्राम पर बड़े 25 गुना फॉलोअर्स

Share on:

बॉलीवुड के एक्ट्रेस रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है। ये गाना शादी के अवसर पर बजने वाला ये ईरानी गाना भारत में भी शादी-पार्टियों की जान बन गया है। इस गाने ‘जमाल कुडू’ के वायरल होने के बाद इसमें गाती नजर आ रही एक खूबसूरत लड़की रातोंरात नेशनल क्रश बन गई है. लोग इस वायरल गर्ल के बारे में जानना चाहते हैं. इंस्टाग्राम पर इस लड़की के फॉलोअर्स 25 गुना बढ़ गए हैं.

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ ने भारत में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई का चूका है। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि पॉप कल्चर में भी तगड़ी कमाई की है।बता दें फिल्म के सीन, गाने और डायलॉग लोगों के रोंगटे खड़े कर रहे हैं, जिनमें से एक गाना ‘जमाल कुडू’ भी है। बता दें ये एक ईरानी गाना है, जो फिल्म में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग पर इस्तेमाल किया गया है.

इस मूवी का ‘जमाल कुडू’ गाना बेहद लोकप्रिय हो गया है, इसके साथ ही इसमें नजर आई ईरानी मॉडल और डांसर तन्नाज दवूदी भी रातोंरात स्टार बन गई हैं। ‘जमाल कुडू’ 1950 के दौर का ईरानी गाना है, जिसे कुछ बदलावों के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में इस्तेमाल किया गया है। इस गाने में बॉबी के किरदार को तीसरी बार शादी करते हुए दिखाया गया है।

इस गाने की शुरुआत में बॉबी सिर पर ग्लास रखकर नाचते हुए दिखाई देते हैं। इसमें वो समूह में गा रही लड़कियों के पास जाते हैं और तन्नाज, जो बीच में खड़ी दिख रही हैं, अपने अंदाज और खूबसूरती की वजह से रातोंरात वायरल हो गई है। तन्नाज दवूदी को लोग प्यार से तन्नी कहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे ईरान की एक मॉडल और डांसर है जो भारत में काम करती हैं। उन्होंने ‘जमाल कुडू’ से पहले भी कई बॉलीवुड गानों में काम किया है।