जैश-उल हिंद ने ली अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मामले की जिम्मेदारी, दी ये धमकी

Ayushi
Published on:

महाराष्ट्र के मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर बीते दिनों एक विस्फोटक से भरी गाड़ी मिली थी। अब इस मामले में जैश-उल हिंद नाम के एक संगठन ने जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि इस संगठन ने टेलीग्राम ऐप के जरिए इस बात की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दे, इस संगठन ने दिल्ली में इज़रायल एम्बेसी के बाहर ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी ली थी।

इसके अलावा इस संगठन द्वारा पहले बिटकॉइन से पैसे की डिमांड भी की गई थी। वहीं इस संगठन ने एक मैसेज के जरिए एक जांच एजेंसी को चैलेंज किया था। इस मैसेज में उन्होंने लिखा है – रोक सकते हो तो रोक लो तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ, तुम लोग बुरी तरह फेल हुए और आगे भी तुम लोगों को सफलता नहीं मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर से संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। जिसको लेकर तुरंत पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी में यहां दो गाड़ियां देखी गई थी जिसमें एक इनोवा कार भी शामिल थी। गाड़ी का ड्राइवर एसयूव को यहीं पार्क कर चला गया था यही छोड़ गया था। कार दिखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।