जम्मू कश्मीर: जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान की मदद से बालाकोट में आतंकी कैंप एक्टिव कर रहा

Shivani Rathore
Published on:

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद एक बार फिर से जम्मू कश्मीर को अपना निशाना बना रहा है। गोपनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में लगातार इस बात का जिक्र हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान की खुफिया (ISI) की मदत से पिछले लंबे समय से जम्मू कश्मीर में बालाकोट में आतंकी कैम्प एक्टिव करने का काम कर रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसियों को ऐसी सुचना मिली थी कि 2020 की शुरूआत में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई के बीच एक मीटिंग हुई थी। जिसमें बालाकोट में आतंकी नेटवर्क को फिर से एक्टिव करने की जिम्मेदारी आईएसआई को मिली है।

भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार बालाकोट का नया कमांडर जुबेर को बनाया गया है। यह कमांडर सिर्फ आतंकियों की ट्रेनिंग दे रहा है बल्कि बल्कि बालाकोट में नए कंट्रोल रूम भी बना है। आतंकी जुबेर ने लम्बे समय तक अफगानिस्तान में नाटो फ़ॉर्सेज़ पर हमले प्लान किए थे, इसी वजह से उसको ये जिम्मेदारी दी गयी है।