गुर्जर आंदोलन :आंदोलनकारियों ने किया पटरी पर कब्ज़ा, 7 ट्रेनों का रूट बदला

Shivani Rathore
Published on:

जयपुर: राजस्थान में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन अपना रूप दिखने लगा है। आंदोलन धीरे धीरे उग्र रूप धारण करने लगा है। बताया जा रहा कि गुर्जर समाज आंदोलन के दौरान 2 अलग अलग गुटों में बट गया है। इस दौरान एक गुट ने दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर कब्‍जा कर लिया है और ट्रेनों की आवाजाही बंद करवा दिया है। बयाना के पीलूपुरा रेल पटरी पर प्रदर्शनकारियों ने कब्ज़ा कर वहाँ पर रेलवे ट्रैक में बैठ गए है।

रविवार को आंदोलन के चलते कुछ आंदोलनकारियों ने रेलवे पटरियों की फिश प्लेटें उखाड़ फेंक दी थी। जिसके बाद उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली 7 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए थे। परिवर्तन रविवार से लागु हो गया था और आंदोलनकारियों के यहां से हटने तक जारी रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने जारी आदेशों में कहा है कि ‘गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाली 7 ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग कर दिया गया है. आंदोलन की समाप्ति तक ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। ‘आपको बता दे की प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक के साथ साथ हाईवे पर भी चक्काजाम कर दिया है। जिसके कारण से मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन ट्रेनों का रूट में बदलाव किया गया

  1. गाड़ी संख्या 02060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा – यह वाया भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर चलेगी.
  2. गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर- वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई -भरतपुर- आगरा फोर्ट चलेगी.
  3. गाड़ी संख्या 02401 कोटा-देहरादून – यह वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली चलेगी.
  4. गाड़ी संख्या 02415 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन- यह वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- दिल्ली चलेगी.
  5. गाड़ी संख्या 02416 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर वाया दिल्ली- जयपुर और सवाई माधोपुर चलेगी.
  6. गाड़ी संख्या 02963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर यह वाया दिल्ली- जयपुर- अजमेर-चंदेरिया चलेगी.
  7. गाड़ी संख्या 02963उदयपुर- हजरत निजामुद्दीन- यह वाया चंदेरिया- अजमेर-जयपुर-दिल्ली चलेगी.