इंदौर : राजस्थान सरकार द्वारा जैन समाज द्वारा की जा रही मांग को मानते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा “जैन श्रमण संस्कृति बोर्ड ” का गठन किए जाने पर जैन समाज में हर्ष व्याप्त है। मध्य प्रदेश कांग्रेस व सामाजिक संसद के प्रवक्ता मनीष अजमेरा , संजय बाकलीवाल , संजय जैन ने कहा की पिछले कुछ वर्षो में अल्पसंख्यक जैन समाज के तीर्थो, संतो पर जिस प्रकार से हमले किए जा रहे हे। तीर्थो पर अतिक्रमण व कब्जे का प्रयास किया जा रहा हे उससे जैन समाज उद्वेलित हे। सामाजिक संसद द्वारा जैन बोर्ड के गठन की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
मध्य प्रदेश में भी ये मांग शिवराज सरकार से कई बार की गई किंतु शिवराज सरकार की उदासीनता रही। अब सामाजिक संसद द्वारा कमलनाथ जी के समक्ष इस मांग को पुरजोर रूप से रख कर मध्य प्रदेश में भी जैन समुदाय, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी। सर्व सुरेन्द्र बाकलीवाल , नकुल पाटोदी, पिंकी टोंग्या, जैनेश झांझरी, महावीर जैन आदि ने गहलोत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।