इंदौर : राष्ट्र के सबसे युवा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप इंदौर प्रीमियम मेन की सातवी साधारण सभा दिनांक 13 अगस्त 2023 रविवार को पातालपानी स्थित पाताल हाइट्स रिसोर्ट पर हुई। संस्थापक अध्यक्ष राजेश प्रिया जैन युवा एवं संयोजक दीपक सारिका जैन में बताया की प्रातः 9 बजे से होने वाली इस मीटिंग हेतु सदस्यों ने बहुत उत्साह के साथ गेम खेले।
ग्रुप की अध्यक्ष सारिका प्रमोद जैन के अनुसार पाताल पानी भ्रमण के साथ विशेष आयोजन हुआ युवा कपल के मध्य प्रतिस्पर्धा हुई जिसमे भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी को पुरस्कृत किया गया। सभी के लिए नाश्ते एवं सुस्वादु भोजन की व्यवस्था अनुराग खुशबू जैन एवं गिरीश सोनल जैन ने की आभार सचिव आशीष मोनिका कीमती ने माना।
भवदीय
संस्थापक अध्यक्ष
युवा राजेश जैन