जैन संस्कार शिविर : 2000 बच्चों ने दी धर्म की परीक्षा, समापन पर किया पुरस्कृत

ravigoswami
Published on:

इंदौर / यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा सन्मति स्कूल में आयोजित नो दिवसीय जैन संस्कार शिविर के समापन अवसर पर 2000 शिविरार्थी बच्चो को संबोधित करते हुए शिविर प्रमुख प्रकाश छाबड़ा ने कहा की विपरीत सोच और मान्यताएं ही सारे पापों की जड़ है। जब तक हमारी मान्यताएं और सच्चा ज्ञान नही होगा तब तक हमारा आचरण भी सुधरने वाला नही हे । सही बातों को जानने का उपाय प्राचीन ग्रंथो का अभ्यास करना हे। आपने बच्चो को प्रेरणा देते हुए कहा की प्रातः जल्दी उठना ,देव पूजा ,स्वाध्याय ,गुरु उपासना ,संयम ,तप, दान आदि का महत्व समझाया । क्रोध, मान ,माया ,लोभ आत्मा के अंतरंग शत्रु हे ।

उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा व अजय मिंटा ने बताया की शिविर के समापन अवसर पर शिविरार्थी बच्चो ने धर्म की परीक्षा दी । इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी , अशोक जैन (अरिहंत केपिटल),
इंद्रा सिक्योरिटीज़ के विजित रामावत ,दीपक जैन टीनू,एम के जैन, सुनील जी शाह के आतिथ्य में बच्चो को पुरस्कृत किया गया ।अतिथि स्वागत अखिलेश जैन ,अजय जैन , विमल छाबड़ा , नीलेश पाटोदी , प्रमोद पहाड़िया ने किया ।

सादर प्रकाशनार्थ भवदीय- मनीष अजमेरा