उत्साह आनंद और परस्पर संवाद का एक वाहक है जाग्रति मेला : मीनाक्षी नवाथे

Deepak Meena
Published on:

सखी सहेली समूह के द्वारा आयोजित जाग्रति मेला में उत्साह और उमंग के साथ खान पान का लिया आनंद। आनंदम बाल गोकुलम के छोटे छोटे बच्चे जो इस संस्कार केंद्र से जुड़े है उन्होंने अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। इस मेले में भगवान राम के श्लोकों से छोटे छोटे बच्चो ने प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में मातृशक्ति द्वारा अद्भुत स्टाल लगाए गए और सभी ने इसे आनंद के साथ सराहा भी इस मेले में अद्भुत बात ये थी कि सभी कार्यक्रम में मातृशक्ति की भूमिका रही और उन्होंने सभी कार्यक्रम को स्टॉल को संचालित किया।

कार्यक्रम आनंद बाल गोकुलम की संचालिका मीनाक्षी नवाथे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जाग्रति मेले को संचालित करते हुए बहुत अभिभूत है सखी सहेली समूह मातृशक्ति और उनके द्वारा संचालित आनंद बाल गोकुलम संस्कार केंद्र एक नई दिशा को तय कर रहा है बच्चे आज राम भगवान के श्लोक और हिंदवी स्वराज्य के राज्याभिषेक जैसे विषय को समझ रहें है ये बहुत कम देखने को मिलता है।

 

उत्साह आनंद और परस्पर संवाद का एक वाहक है जाग्रति मेला में यहां आ कर वास्तव में सभी बहुत सीख कर जा रहें है। सखी सहेली समूह की मीनाक्षी नवाथे ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यह जाग्रति मेला का आयोजन किया गया और सभी ने उत्साह से भाग लिया।