देशभर में कोरोना के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में धीरे धीरे सभी धर्मानुष्ठानों को खोला जा रहा है। ऐसे में उड़ीसा में पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर को भी खोला जा रहा है। इस बात का फैसला जिला प्रशासन और श्रीमंदिर प्रशासन की बैठक में लिया गया है। इस फैसले के चलते पुरी मंदिर को 16 अगस्त से 20 अगस्त तक सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
वहीं 21 और 22 को शनिवार-रविवार होने की वजह से पूरे शहर में लॉकडाउन रहेगा। जिसके बाद 23 अगस्त से मंदिर में सभी श्रद्धालुओंं को आने की अनुमति रहेगी। ऐसे में मंदिर में प्रवेश के लिए RT-PCR टेस्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन होना अनिवार्य होगा। इसके बिना किसी को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Odisha | Jagannath Temple, Puri to open from Aug 16 (Monday) to Aug 20 (Friday) only for locals. Saturday & Sunday will be weekend lockdown. Entry for all devotees to resume from Aug 23; RT-PCR test or vaccination certificate is mandatory at the temple: Temple Administration pic.twitter.com/WWx0CcMNc1
— ANI (@ANI) August 4, 2021
जानकारी के मुताबिक, उड़ीसा के अधिकांश धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई हैष जाजपुर जिले में मौजूद देवी विरजा मंदिर को भी बुधवार से भक्तों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों को मास्क लगाना एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन अनिवार्य किया गया है।
ऐसे में 10 साल से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिला एवं 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा बताया रहा है कि मंदिर को नियमित सैनिटाइज करने, कोविड प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित करने को जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशनामा में स्पष्ट किया गया है। पुजारियों को नियमित अंतराल पर कोविड परीक्षण कराना होगा।